Threading
यह विधि चीन देश से आपनायी गई है। यह विधि अत्या प्राचीन है जिसके द्वारा अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है और उस भाग को नरम रखते हैं। Treading करने के लिए 40 number कोड्स का थ्रेड्स की आवश्यकता होती है। Threading को दो भागो में विभाग किया जाता है।
(1) Self Threading (2) Professional Threading
इस विधि के द्वारा E ye Brow का आकार अच्छा किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग Upper Lips, Lower Lips, और Chin Front की आकार देने के लिए किया जाता है।
(1) Self Threading:-
इस विधि द्वारा चहरे के आनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जाता है। जैसे Upper Lips इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग शरीर के अबांछनीयो बालों को हटाने के लिए भी किया जाता है। Self Threading अभ्यास द्वारा किया जा सकता है।
Self Threading करने के लिए 16 से 18 इंच की लम्बा धागा ले और गाँठ लगाए। अत इस को हाथ में डाल कर 4 से 5 बार अपनी तरफ घुमाएँ। जिससे दाँए हाथ का लूप छोटा हो जायेगा। जहाँ - जहाँ से बाल हटाना हो वहाँ - वहाँ यूव को रखें और उल्टी दिशा में बाल हटाए।
(2) Professional Threading:-
Professinal Threading करने के लिए (1) 40 Number का Thread (2) Telcom Powder (3) Astringent (4) Cotton (5) Plucker की जरुरत पड़ती है।
इसका प्रयोग अधिकतर सैलून या किसि विशेषज्ञ द्वारा ही किया जाता हैं। यह विधि सबसे लोकप्रिय है इस विधि द्वारा Eye Brow का आकार दिया जाता है। इस वधि का अभ्यास करने के बाद चेहरे से अवाँछिनीयो बालों को हटाया जा सकता है।
विधि :-
Threading करने के लिए 40 Numders का Tread अच्छे से पकड़ कर किनारे को अपने बाँए हाथ से पकड़े और दाँए हाथ से अपने 5 से 7 बार घुमाकर युव बनाएँ। अब जिस भाग से बाल को हटाना है, उसी भाग पर युव को उल्टा दिशा में रखें और दोनों हाथों को चलाएँ, जिससे युव छोटा हो जाएँगा। इसी तरह दूसरी तरफ के बाल निकल जाते है। बाल निकलने के बाद रोम छिद्र को बंद करने के लिए Astringer Losson का प्रयोग किया जाता है।
और अच्छी तरह जानने के लिए इस वीडियो को YouTube देखे।
और अच्छी तरह जानने के लिए इस वीडियो को YouTube देखे।
लाभ :-
(1) अबाँछनीय बालों को जड़ से हटाया जा सकता है।
(2) Threading करने से चहेरे की सुंदरता में और भी निखर आ जाता है।
(3) Threading करने के पश्चात् त्वचा साफ़ व नरम हो जाता है।
(4) Self Threading स्वंय भी किया जाता है।
साबधानियाँ :-
Threading करने के पहले Eye Brow पर पाउडर लगाए। Threading करते समय त्वचा का Streach करे,इसका प्रयोग दुबारा से न करे। बाल हमेशा उल्टी दिशा में ही निकाले। Threading करने के पश्चात् रोम छिद्र को बंद करने के लिए Astringer Losson का प्रयोग करें। काट या चोट पर Threading का प्रयोग न करें।

No comments:
Post a Comment