Thursday, August 1, 2019

Introduction and characteristics of Beautician

Introduction:

प्रस्तुती करण एक कला हैं। आप ग्राहक के अंदर ऐसा भाव सा आत्मविश्वास जाग्रत करते हैं जिसके बदले में आप ग्राहक से कुछ कीमत लेते हैं।

Characteristics of Beautician:

एक ब्यूटिशियन में निन्म लिखित गुण होने चाहिए :

(1)  एक ब्यूटिशियन का ब्यवहार सरल और मधुर व आत्मविश्वास से पुर्ण होना चाहिए।

(2)  एक ब्यूटिशियन को अपने ग्राहक को समझने की क्षमता होनी चाहिए।

(3)  पान चबाना, सिगरेट पीना, शराब पीना, साँस की बदबु आदि बीमारियों से ब्यूटिशियन को बचना चाहिए।

(4)  ग्राहक के सामने अपनी बड़ाई व दूसरे की बुराई कभी नही करनी चाहिए।

(5)  यदी  आपके पार्लर में टेलीफोन की सुबिधा है तो निजी तौर पर ग्राहक से बातचीत करनी चाहिए।

(6)  एक अच्छी ब्यूटिशियन को हद से ज्यादा मेकअप करना नहीं चाहिए तथा अपने कार्य को निष्ठा व लगन से करना चाहिए।

(7)  एक Manicurest के गुणों में अधिक नाखुनो की सफाई बनावट तथा उसमें इस्तेमाल होनेवाली सामग्री का ज्ञान होना भी ज़रूरी हैं।

(8)  ग्राहक की अनुविधा, मानने की भावना होना, नाखूनों की विमारियों का ज्ञान होना भी ज़रूरी है।

       एक ब्यूटिशियन को यह जानने की कोशिश करनी चाहिए  की उसने ग्राहक को Miss या उसी नाम से पुकार सकें।

       एक ब्यूटिशियन को अपने ग्राहक को सन्तुष्ट करने की क्षमता भी होनी चाहिए। Manicure में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं  की सही ज्ञान होना चाहिए। 

No comments: