Monday, August 12, 2019

Head Massage

Head Massage: 

Head Massage क्या होता है ?

शरीर पर मसाज करने की बैज्ञानिक प्रक्रिया है, मसाज एक अरबी शब्द है। जिसका अर्थ है सेहलना।  Head Massage में आवले का तेल को विशेष रुप से इस्तेमाल किया जाता हैं। सौन्दर्य प्रसाधनी का भी प्रयोग किया जाता हैं जैसे Hair Conditioner, Hair Cream, Hair Tonic आदि। 

Hair Massage का उद्देश्य बालों और माथे की स्थिति को सुधारना। रक्त संचार बढ़ाना। सिर को आराम पहुँचाना, तनाव और दर्द को दूर करके आराम पहुँचता हैं। तथा त्वचा को पोष्टिकता प्रदान करता हैं। 

    
Head Massage करने की सामग्री : -


  • Oil
  • Cotton
  • Bowl
  • Hair Brush
  • Towel
  • Neck Cap
  • Sting balloon 
  • Vibrator
Head Massage करने की विधि : -


सबसे पहले बालों को अच्छी तरह सुलझाये। कटोरी में बालों के हिसाब से तेल ले। मौसम के अनुसार यदि गर्मी है तो ठण्डा तेल ज्यादा अच्छी है और यदि सर्दी का मौसम है तो तेल को थोड़ा सा गुनगुना करले।  रुई को तेल में भिगोकर सारे बालों के जड़ो में लगाए।  इसके बाद रगड़ते हुए पुरे बल और बालों के छोड़ तक लगाए। 

उसके बाद मसाज की सभी क्रिया करें। अँगुलियों से आँखों के आसपास घुमाये। तीन अंगुलियों से आँखों को घुमाये और पिप करे। कनपट्टी पर 8  - 8 सेप बनाए। एक अँगुली को सिर से Cross करें Eye Brow व=उठाये और माथे पर Eight Shape बनाये। Step करते हुए गोल गोल घुमाते हुए पुरे सिर व भवरी तक जाए फिर कनपट्टी तक ले जाए। अंगूठे को Hair Line पर रखकर रगड़े और काक्रोच सेप सिर पर करें। बालों को दो हिस्से में वाटे।  दाँये तरफ से बालों को बाँये तरफ लाए। फिर अँगुलियों से बालों की जड़ को धीरे से खींचे। अँगुलियों या हथेलियों से गर्दन तक बिल्ली का पंजा बनाए।  सीधे हाथ से थोड़ी पकड़े, जिसको Circular व Anti - Circular घुमाये फिर 5 मिनट तक Hot Towel से Steam दे। कुछ देर वैसे ही छोड़ दे , फिर कुछ समय बाद Shampoo करें।




Head Massage करने की सावधानियॉ : -


तैलियों  Head Massage नहीं करनी चाहिए। नाख़ून यदि बड़े है तो Head Massage करते समय काटे हुए होने चाहिए। Head Massage करने का स्थान शांन्त होना चाहिए। 

आप यदि सामग्री का इस्तेमाल करते है, वहा साफ होनी चाहिए जैसे कंधी आदि। एक Customer के उपर इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री दूसरे Customer पर इस्तेमाल न करें। ज्यादा गर्म तेल नहीं होना चाहिए।  Head Massage करते समय यह ध्यान रहे की ग्राहक को आराम पँहुचे। 

 Head Massage की लाभ: -

 Head Massage से बालों का रुखतापन दूर होते हैं।  बालों की त्वचा को पोष्टिकता मिलती है। मालिश से कमजोर माँसपेशियों को पुष्टता मिलती है।  रक्त संचार बड जाता है। जिस भाग में मालिश की जाती है यह सूखे बेजान बालों  लाभदायक है।  यह बालों को झड़ना कम करता है। क्योकि यह उसकी जड़ो को मजबूत करता है। सुखी त्वचा के कारण जो रुसी होती है उसको उपचार करता है। यह सिर दर्द आदि को दूर करता है। यह मानसिक तनाव को भी कम करता है। सखुलट फ्रिक्शन Head Massage से Scalp को छोटे चककरों में किया जाता है.  


Hair dye कैसे करें जानने के लिए यहाँ Click करें

Head Massage


No comments: