Bleach
बालों का प्राकृतिक रंग बालों के आकार प्रकार व संख्या पर निर्भर करता हैं। Bleaching का अर्थ है गहरे रंग बालों को हलकी सुंदर रंग देना। Bleaching के कारण बाल हलके भूरे हो जाते है। इसमें खुजली होती है, पर जलन नहीं होती है। इसमें त्वचा का रंग निखार जाता है और उसका असर 10 min में होता है।
सामग्री : -
(i) Cotton (ii) Neck Cap (iii) Headband (iv) Clip (v) Bleaching Dish (vi) Bleaching Cream (vii) Rose Water (viii) Astringent (ix) Cold Cream
Bleach की तैयारी : -
(i) ग्राहक को आरामदायक अवस्था में बैठाए।
(ii) आवश्यक सामग्री को पास में रखें।
(iii) ग्राहक को पूरा तैयार करें।
(iv) Bleach Paste तैयार करें।
Paste Test करने के लिए अँगुली के उपर भाग या कान के पीछे किया जाता हैं। इससे त्वचा की नाजुकता पता चलती है। Paste Test करने के लिए त्वचा पर 24 घंटा लगाकर रखना चाहिए। इससे पता चलता है की त्वचा पर यह शूट करता है की नहीं। यदि इसको लगाने के बाद खुजली या जलन हो जाएँ तो इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि ऐ सब न हो तो Bleach का प्रयोग करना चाहिए।
विधि : -
(i) चेहरे पर ब्लीच करने के लिए सबसे पहले Cleansing Milk ले और इसका प्रयोग चेहरे पर करके Cotton से साफ करें।
(ii) ब्लीच का मिश्रण काँच या प्लास्टिक के बर्तन में तैयार करें।
(iii) अब ग्राहक के आँख बंद करने को कहे। गर्दन से Bleach लगाना शुरु करें। इसके बाद नीचे से Bleach लगाना शुरु करें। चेहरे पर अनचाहे बल या होठ का ऊपर भाग से Bleach अच्छे ज़े लगाना चाहिए। ब्लीच करने के समय यह ध्यान रखना चाहिए की Eye Brow और आँख में न लग जाएँ।
(iv) 15 से 20 मिनट तक रखना चाहिए।
(v) Bleach Paste लगबे के पश्चात चेहरे को साफ पानी से धोएँ।
(vi) चेहरे क नमी रखने के लिए Moisturise Cream का प्रयोग करें।
(vii) आगर चेहरे पर लाली आएँ तो बर्फ का प्रयोग करना चाहिए।
Bleach कैसे करें जानने के लिए इस वीडियो को YouTube पे देखे।
Bleach कैसे करें जानने के लिए इस वीडियो को YouTube पे देखे।
Powder Bleach : -
सामग्री : -
(i) Cleansing Milk (ii) Headband (iii) Sponge (iv) Powder Bleach (v) Ammonia Liquid (vi) Face Cream (vii) Brush (viii) Hydrogen per Oxide (ix) Moisturiser Cream
विधि : -
सबसे पहले ग्राहक को आरामदायक अवस्था में बैठाएँ। इसके बाद शिर पर Headband लगाएँ और गले पर Towel लगाएँ। काँच या प्लास्टिक के बर्तन में दो से तीन बूंद Ammonia, दो से तीन बूंद Hydrogen per Oxide और Powder Bleach डालकर घोले।
घुला हुआ Paste गढ़ा नहीं होना चाहिए। इसके बाद हाथ में Cleansing Milk लेकर चेहरे को साफ करे। फिर Moisturiser Cream से अच्छी तरहा मसाज करना चाहिए। इसे हाथ पर या शरीर पर भी किया जा सकता हैं। इसमें ज्यादा केमिकल नहीं होता हैं।
Waxing कैसे करें Details में जानने के लिए यहाँ Click करें
Waxing कैसे करें Details में जानने के लिए यहाँ Click करें

No comments:
Post a Comment